INSTAGRAM में फेसबुक मैसेंजर रूम का सपोर्ट, एक साथ 50 लोग कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग
कुछ दिन पहले ही Facebook ने video calling की मांग को देखते हुए Facebook Messenger में room feature को जोड़ा है जिसकी मदद से Facebook messenger के जरिए 50 लोग एक साथ video calling कर सकते हैं। messenger room का integration जल्द ही WhatsApp web में आने वाला है, लेकिन उससे पहले कंपनी ने इसका support Instagram में दे दिया है।
नए update के बाद users Instagram में एक बटन क्लिक करके messenger room के जरिए video conferencing कर सकेंगे। इसमें दोस्तों को invite करने का भी feature मिलेगा। Instagram ने इस feature की जानकारी tweet करके दी है। users के पास room को lock करने का भी feature मिलेगा, ताकि meeting शुरू हो जाने के बाद कोई में join ना कर सके।
Instagram पर कैसे इस्तेमाल करें messenger room?
इस feature को इस्तेमाल करने के लिए
1) App के Direct Message में जाएं।
2) इसके बाद आपको Video chat का एक Icon दिखेगा।
3) इसके बाद आपको room create करने का विकल्प मिलेगा।
4) इसके बाद आप लोगों को room join करने के लिए invite भेज सकेंगे।
वीडियो कॉलिंग के लिए आपके फोन में फेसबुक मैसेंजर एप का होना अनिवार्य है।
ज्यादा जानकारी के लिए आप Instagram के Official ट्विटर Post का Video देख सकते हैं
0 comments:
Post a Comment