Saturday, 23 December 2017

खराब मेमोरी कार्ड को ठीक करने के कुछ आसान तरीके

हेलो दोस्तो,
Memory card कभी भी ख़राब हो सकती है। ज्यादातर मेमोरी कार्ड ख़राब होने की वजह Virus ही होता है। लेकिन जरुरी नहीं की वायरस के वजह से ही सभी मेमोरी कार्ड ख़राब होती है, उसकी कुछ और वजह भी हो सकती है। जैसे Memory card software ख़राब हो जाना, पावर कम-ज्यादा होने के वजह से, डेटा अधिक हो जाने पर मेमोरी कार्ड में Zero Space होने पर भी Inserted memory card जैसी समस्याएं आती है।

 Memory card ख़राब हो जाने पर Memory card Corrupted हो जाना, Inserted memory card यह दोनों समस्याएं मेमोरी कार्ड में अधिक दिखाई पड़ती है। लेकिन इन समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। ख़राब मेमोरी कार्ड को ठीक किया जा सकता है। तो चलिए अब आगे जानते है कैसे करे ठीक ख़राब मेमोरी कार्ड को।

कैसे सुधारे ख़राब मेमोरी कार्ड को : How to repair bad memory card

1. Memory card सुधारने का पहला तरिका


STEP 1- सबसे पहले मेमोरी कार्ड को अपने लैपटॉप में लगाओ|उसके बाद अपने लैपटॉप पर स्टार्ट पर जाए और सर्च करे RUN
STEP 2- फिर आपको CMD सर्च करना है |उसके बाद आपके सामने कुछ Comand आयेंगी उनको फोल्लों करे|Comand में अपने डिस्क पार्ट भरना है|
STEP 3-LIST DISK,DISK 1,CLEAN,CREAT PARTITION PRIMARY,SEECT PARTITION 1,FORMAT
ये सभी Comand जरूर फ़ोल्लो करे |उसके बाद आपका मेमोरी कार्ड फॉर्मेट होने लगेगा उसे फॉर्मेट होने दे|

2. Memory card सुधारने का दुसरा तरिका


  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल से Hp USB Disk Storage Format Tool डाउनलोड व इंस्टॉल करें।

  •  अब कार्ड रीडर में वो मेमोरी कार्ड डाले जिसे दुरुस्त करना है, कार्ड रीडर कंप्यूटर से कनेक्ट करे।

  •  अब Hp USB Disk Storage Format Tool को ओपन करें। अब उसमे आपका डैमेज मेमोरी कार्ड दिखाई दे रहा होगा। यदि दिखाई ना दे तो मेमोरी कार्ड सिलेक्ट करें।

  •  अब मेमोरी कार्ड सिलेक्ट करने के बाद Start विकल्प पर क्लिक करें।

  •  अब मेमोरी कार्ड फॉर्मेट हो जाएगी और मेमोरी कार्ड ठीक हो जाएगी।

3. Memory card सुधारने का तीसरा तरिका




➛ सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Aparted SD Card Partition यह एप्प डाउनलोड व इंस्टॉल करें। यह एप्प Rooted Phone में प्रयोग कर सकते है।


➛ अब उस एप्प को ओपन करें, अब उसमे आपको 3 विकल्प दिखाई दे रहे होंगे Create, Configuration और Tool. उसमे से Tool विकल्प सिलेक्ट करें।

➛ अब Tool विकल्प सिलेक्ट करने के बाद वहां पर आपको मेमोरी कार्ड के बहुत सारे पार्ट दिखाई दे रहे होंगे। जैसे 1200MB

➛ यदि इस तरह सभी पार्ट में दिखाई दे रहा है तो कोई भी एक विकल्प सिलेक्ट करें।

➛ अब वापस Create विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद + प्लस आइकॉन पर क्लिक करें।

➛ अब Part 1 Format विकल्प आएगा और स्क्रॉल लाइन आएगी उसमे Full पर क्लिक करें।

➛ अब आप Apply Change विकल्प पर क्लिक करें। अब कुछ आपकी मेमोरी कार्ड फॉर्मेट हो जाएगी और मेमोरी कार्ड ठीक हो जाएगी।

इस तरह उपरोक्त 3 तरीकों से हम अपना मेमोरी कार्ड रिपेयर कर सकते है। यदि कोई मेमोरी कार्ड कंप्यूटर में कार्ड रीडर द्वारे कनेक्ट करने के बावजूद भी कंप्यूटर पर दिखाई नहीं दे रहा है इसका अर्थ वो मेमोरी कार्ड पूरी तरह ख़राब हो चूका है। वो मेमोरी कार्ड रिपेयर होना नामुमकिन है।

0 comments:

 
Design by Dinesh Ramrasar | Bloggerized by Free Blogger Templates | hindi tricks