Saturday, 7 October 2017

कोई ट्रैक तो नहीं कर रहा आपका फोन? इन 3 कोड से पता चला जाएगा सबकुछ

हेलो दोस्तो,
स्मार्टफोन की सिक्योरिटी सभी यूजर्स के लिए एक बड़ा इश्यू रहती है। डिवाइस को सिक्योर करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम खुद ही फोन पर नजर रखें और अलर्ट रहें। कई बार यूजर्स को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि उनका फोन कोई ट्रैक कर रहा है या उनकी कॉल कहीं फारॅवर्ड की जा रही है। हम कुछ ऐसे यूजफूल कोड बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी डिवाइस की काफी डिटेल जान सकते हैं। 

कोई ट्रैक तो नहीं कर रहा आपका फोन? ऐसे करें पता, देखिए 
1) ##002# इस कोड़ के जरिए फोन की फार्वड़िंग को De-Activate कर सकते है ।

2) *#02# इस कोड़ के जरिए आप जान सकोंगे कि आपका फोन किसी दुसरे नंबर पर री-ड़ायरेक्ट तो नही किया गया ।

3) *#21$ इस कोड़ के जरिए आप जान सकोंगे कि आपके फोन के Msg या Call किसी दुसरी जगह ड़ायवर्ड़ तो नही किया गया । अगर किये गये होगे तो आपको इस कोड़ के जरिए नंबर सहीत पुरी लिस्ट मील जाएगी ।

0 comments:

 
Design by Dinesh Ramrasar | Bloggerized by Free Blogger Templates | hindi tricks