Tuesday, 29 August 2017

Truecaller के बिना online कैसे पता लगाए फोन की लोकेशन

आप सभी इस बात से जरुर परेशान रहते होंगे की जब फोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आता है और कई बार तो ऐसा भी होता है की एक ही नंबर से  बार-बार कॉल आती है और उस नंबर को हम ब्लैक लिस्ट कर देते है अगर आप को इन अनजान नंबर के बारे में कुछ जानना चाहते है तो सबसे पहले आप Truecaller का यूज़ करते है पर ये जानकारी उन सभी के लिए है जो जो इन एप्प को यूज़ नहीं करते है  इस साईट के जरिए फोन की लोकेशन का पता लगा सकते है.

ये है पूरा प्रॉसेस

1-सबसे पहले निचे दि गई link पर क्लिक करे-
CLICK HERE
2- यहां पर किसी का भी नंबर डालकर सर्च करें। आपको उस नंबर से  जुड़ी सारी जानकारी आपको दिखाई देगी।

3-यहां जो डिलेट सर्च होती है उसमें नंबर से जुड़े टैलिकॉम ऑपरेटर की भी जानकारी दी होती है।

4-नंबर से जुड़ी अन्य डिटेल यहां पर नीचे की तरफ मेंशन होती है कि फोन किस स्टेट का है उससे जुड़ी सारी जानकारी।

0 comments:

 
Design by Dinesh Ramrasar | Bloggerized by Free Blogger Templates | hindi tricks