Tuesday, 30 April 2024
लखनऊ से हारकर क्या आईपीएल से बाहर हुई मुंबई इंडियन्स?
Thursday, 25 April 2024
How To Get Udemy Paid Courses For Free? Full List | ₹12000 Courses
- Click On Below Link & Create New Account On Udemy
- Join The Course
- Apply The Coupon Code Mentioned With Course Name
- You Course Will Be Started Instantly
Monday, 25 September 2023
2023 वर्ल्ड कप जीतेगी टीम इंडिया,जानिए कैसे मिलेगी जीत?
Hello Dosto,
अगर पिछले तीन वर्ल्ड कप के नतीजों पर गौर करें तो भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतना अभी से तय हो गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि 2011 में जहां भारत वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला मेजबान देश बना था तो 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी ही जमीन पर विश्व खिताब जीता और ये सिलसिला यहीं नहीं रुका. 2019 का वर्ल्ड चैंपियन भी मेजबान देश ही बना, जब इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. ऐसे में जब 2023 का वर्ल्ड कप भारत में होना है तो क्या पता कि टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन जाए.
साल 2015 मे Australia ने जीता था Wold Cup
साल 2015 मे Australia no.1 टिम थी जब वह Wold Cup खेल रही थी और Wold Cup भी Australia मे हो रहा था। Wold Cup जीती भी Australia ही
साल 2015 मे England ने जीता था Wold Cup
साल 2015 मे England no.1 टिम थी जब वह Wold Cup खेल रही थी और Wold Cup भी England मे हो रहा था। Wold Cup जीती भी England ही
2023 वर्ल्ड कप जीतेगी टीम इंडिया
2023 मे टीम इंडिया World मे no.1 पे है और World Cup भी इंडिया मे हो रहा है तो जीतेगी भी हम ही।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) पर इंग्लैंड ने कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया. इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपरओवर में जीत दर्ज करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. लॉर्ड्स पर खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले का अंत बेहद रोमांचक हुआ. इसके साथ ही क्रिकेट के जनक इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी हाथ में उठाने का मौका भी मिल गया.
गौरतलब है कि 36 साल के रोहित शर्मा और 34 साल के विराट कोहली का यह आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है. इस प्रारूप का वर्ल्ड कप आईसीसी द्वारा हर चार सालों में आयोजित कराया जाता है. यानी अगला विश्व कप साल 2027 में खेला जाना है, तब तक रोहित की उम्र 40 हो जाएगी और विराट भी 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में उम्रदराज होने के साथ-साथ दोनों दिग्गज पहले ही संन्यास ले सकते हैं, इसलिए टीम इंडिया को आगामी विश्व कप का खिताब जीतकर इन दोनों धुरंधरों को एक शानदार विदाई देनी चाहिए. याद हो कि साल 2011 में भारत में खेले गए आईसीसी विश्व कप को जीतकर टीम इंडिया ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को यादगार फेयरवेल दिया था. इसके बाद सचिन ने साल 2013 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी थे. भारत मेजबानी करते हुए विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनी थी.
Thursday, 21 September 2023
एसा क्या खास है इंडिया की NEW JERSEY में
हेलो दोस्तो
वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने वाला है. टीम इंडिया इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलने वाली है. वहीं वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी सामने आई है जो कि मौजूदा जर्सी से काफी अलग है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए एडिडास द्वारा बनाई गई जर्सी का रंग ब्लू हैं लेकिन फिर इसमें काफी बदलाव किया गया है. जर्सी लॉन्च करते हुए एडिडास ने 2 मिनट का एंथम लॉन्च किया है जिसमें विराट-रोहित समेत दूसरे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इस एंथम में विराट-रोहित दिखाई दे रहे हैं, जो कि काफी वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की नई जर्सी में टीम इंडिया के कंधों पर लगी तीन धारियों में तिरंगे के कलर्स का इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो में खिलाड़ियों के सीने पर स्पॉन्सर ड्रीम 11 लिखा हुआ है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के सीने पर इंडिया लिखा होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final 2023) से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पॉन्सर एडिडास ने नई जर्सी डिजाइन कराई है, जिसे गुरुवार को अनूठे अंदाज में एक वीडियो के जरिये सभी के सामने पेश किया गया है. टीम इंडिया नई जर्सी पहनकर ही 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में WTC Final में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेगी. नई जर्सी की खास बात इसके कंधों पर दी गई तीन लाइनों की कतार है, जो एडिडास के फेमस थ्री-स्ट्रिप्स लोगो को रिप्रजेंट करती दिखाई देती हैं.
तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग जर्सी
एडिडास के टीम इंडिया की नई जर्सी (Team India New Jersey) पेश करते ही एक और बड़ा खुलासा हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस बार तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग तरह की जर्सी पहनकर खेलती दिखाई देने वाली है. टीम की पहले दो तरह की जर्सी थी. टेस्ट क्रिकेट में सफेद और लिमिटेड ओवर क्रिकेट यानी वनडे व टी20 में एक जैसे डिजाइन वाली नीले रंग की जर्सी पहनी जाती थी, लेकिन इस बार वनडे और टी20 के लिए भी अलग-अलग तरह की जर्सी तैयार कराई गई है.
ऐसी दिख रही है वनडे और टी20 की जर्सी
वनडे और टी20 की जर्सी का रंग नीला ही है, लेकिन उनका डिजाइन से लेकर कलर शेड तक आपस में डिफरेंट लुक वाला है. वनडे जर्सी हल्के नीले रंग की है और यह साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप की टीम जर्सी की याद दिलाती है. दूसरी तरफ टी20 जर्सी गहरे नीले रंग की है और इसमें फुल कॉलर देने के स्थान पर फुटबॉल जर्सी के स्टाइल का डिजाइनर नेहरू कॉलर दिया गया है. यह जर्सी पहनकर भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में खेलती हुई दिखेगी.
कनाडा के रैपर शुभ का मुंबई कॉन्सर्ट कैंसिल, इंस्टाग्राम पर भारत को लेकर किया था आपत्तिजनक पोस्ट(Virat Kohli ने किया Unfollow)
Hello Dosto,
भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की तरफ से चेतावनी भी दी गई थी कि अगर मुंबई में शुभ के कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसके बाद शो कैंसिल कर दिया गया.
खालिस्तानी विवाद के बीच कनाडा के रैपर शुभ का मुंबई कॉन्सर्ट कैंसिल, इंस्टाग्राम पर भारत को लेकर किया था आपत्तिजनक पोस्ट
भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की तरफ से चेतावनी भी दी गई थी कि अगर मुंबई में शुभ के कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसके बाद शो कैंसिल कर दिया गया.
भारत और कनाडा के बीच चल रहे खालिस्तानी कंट्रोवर्सी के बीच कनाडा के रहने वाले एक पंजाबी रैपर और सिंगर शुभनीत सिंह (Shubhneet Singh) का मुंबई कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है. शुभ पर खालिस्तान समर्थक (Pro Khalishtani Supporter) होने का आरोप है. उसने कुछ दिन पहले भारत का एक विवादास्पद नक्शा सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें पंजाब और जम्मू-कश्मीर को नहीं दिखाया गया था. मुंबई ही नहीं दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद सहित 12 शहरों में होने वाले उनके सभी कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिए गए हैं. इस तरह भारत हर स्तर पर कनाडा को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.
BookMyShow ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि वह 7-10 दिनों के अंदर टिकटों का पूरा रिफंड कर देगी. यह शो कॉर्डेलिया क्रूज पर आयोजित होना था. शुभ को 23-25 सितंबर तक मुंबई में अपना शो करना था. इसके बाद उसे 6 अक्टूबर को चंडीगढ़ और 7 अक्टूबर को लुधियाना में शो करना था. लेकिन उसके आने से पहले ही युवा मोर्चा के नेताओं द्वारा मुंबई में प्रदर्शन कर शुभ के शो के पोस्टर फाड़े दिए थे. उसके शो को लेकर भारी विरोध हो रहा था.
भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की तरफ से चेतावनी भी दी गई थी कि अगर मुंबई में शुभ के कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसके बाद शो कैंसिल कर दिया गया.
इधर, भारत पर गंभीर आरोप लगाने वाले कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो को दुनिया ने नकार दिया है. ट्रुडो ने अपनी संसद में भारत के ऊपर एक आतंकवादी की हत्या के जो बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, उन आरोपों के साथ दुनिया का कोई देश खड़ा नहीं दिख रहा है.
विराट कोहली ने किया Instagram पर Unfollow
भारत ने कनाडा के रैपर शुभनीत सिंह गिल ने सोशल मीडिया पर खालिस्तान का नक्शा पोस्ट किया था. इस गुस्ताखी के बदले मुंबई में होने वाला कंसर्ट रद्द कर दिया गया है. Boat ने शुभनीत के कंसर्ट से अपना स्पॉन्सरशिप वापस ले लिया है. दो दिन पहले ही विराट कोहली ने शुभनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट को अनफॉलो किया था.
Monday, 18 September 2023
Can Pakistan claim on name 'India at UN ?(अब अपने देश का नाम INDIA रखेगा Pakistan?)
Hello Dosto,
G-20 शिखर सम्मेलन के डिनर निमंत्रण में 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया है, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस निमंत्रण पत्र के आने के बाद देश के नाम बदलने की चर्चा तेज हो गई है। लेकिन क्या आपको पता है कि कभी जिन्ना ने भारत का नाम इंडिया होने का विरोध किया था
हमारे देश का नाम क्या होगा? क्या इसे भारत कहा जाए या इंडिया। एक बार फिर इसकी चर्चा शुरू हो गई है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जी20 डिनर आमंत्रण को 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' की ओर से भेजा गया है। इससे पहले ऐसा लगभग कभी नहीं हुआ है। अंग्रेजी में हमेशा लिखते हुए इंडिया लिखा जाता रहा है। इस आमंत्रण पत्र के आने के बाद से राजनीतिक गलियारों पर चर्चा तेज हो गई है। लेकिन क्या आपको पता है कि इंडिया नाम भारत के पास न जाए, इसका विरोध जिन्ना ने किया था।
अगस्त 1947 में अंग्रेज भारत छोड़ कर चले गए थे। उसके लगभग एक महीने बाद ही लुईस माउंटबेटन ने मोहम्मद अली जिन्ना को एक कला प्रदर्शनी का मानद अध्यक्ष बनने के लिए आमंत्रित किया था। माउंटबेटन जहां भारत तो वहीं जिन्ना पाकिस्तान के गवर्नर जनरल थे। इस तरह का आमंत्रण एक औपचारिकता थी। लेकिन तब जिन्ना ने इसका विरोध किया। क्योंकि इस पर हिंदुस्तान की जगह इंडिया लिखा हुआ था। तब जिन्ना ने माउंटबेटन को लिखा, 'यह अफसोस की बात है कि कुछ रहस्यमय कारणों से हिंदुस्तान ने 'इंडिया' शब्द अपना लिया है, जो निश्चित रूप से भ्रामक है और इसका उद्देश्य भ्रम पैदा करना है।'
संविधान में हैं दोनों नाम
ब्रिटिशों नें उपमहाद्वीप में अपने साम्राज्य के नाम के रूप में इंडिया का इस्तेमाल किया, जो मूल रूप से ग्रीक भाषा से जुड़ा था। लेकिन इंडिया के नाम को लेकर देश के अंदर भी विवाद होते रहे हैं। बाद में हमारे संविधान में भारत और इंडिया दोनों पर ही सहमति बनी। संविधान के पहले अनुच्छेद में लिखा है, 'इंडिया अर्थात भारत, राज्यों का एक संघ होगा।' वहीं अगर पाकिस्तान की बात करें तो कुछ दशक पहले जब यह देश अस्तित्व में आया तब एक नया नाम दुनिया ने सुना।
पाकिस्तान कैसे बना?
आमतौर पर हिंदू और मुस्लिम के लिए दो अलग-अलग देश का विचार कवि मुहम्मद इकबाल का माना जाता है. 1930 में मुस्लिम लीग के अधिवेशन में इकबाल ने कहा था कि अगर द्विराष्ट्र सिद्धांत को स्वीकार कर लिया जाता है तो इससे भारत की सांप्रदायिक समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा.
हालांकि, भारत के बंटवारे और मुसलमानों के लिए अलग मुल्क 'पाकिस्तान' बनाने का विचार पहली बार कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्र चौधरी रहमत अली के मन में आया था. रहमत अली का मानना था कि ब्रिटिश भारत में जहां-जहां मुसलमानों की आबादी ज्यादा है, उसे अलग राष्ट्र बना देना चाहिए.
रहमत अली का साफ मानना था कि हिंदू और मुसलमान दो अलग-अलग राष्ट्र या जातियां हैं. दोनों का धर्म, संस्कृति, परंपराएं, साहित्य, कानून... सबकुछ अलग-अलग है. हिंदू और मुसलमान आपस में बैठकर खाते नहीं हैं और यहां तक कि शादी भी नहीं करते. हमारा खाना और पहनावा भी अलग है.
इसके बाद ही 23 मार्च 1940 को मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में जिन्ना ने कहा था, 'हिंदू और मुसलमान, जिनकी धार्मिक सोच, सामाजिक रीति-रिवाज, साहित्य और दर्शन अलग-अलग हैं. ऐसी दो जातियों को एक राज्य में इकट्ठे बांधने से, जिसमें एक अल्पसंख्यक हो और दूसरा बहुसंख्यक, असंतोष ही बढ़ेगा और राष्ट्र नष्ट हो जाएगा.'
क्या सच में जिन्ना ने इंडिया का विरोध था?
15 अगस्त 1947 को आजादी मिली. बंटवारे के बाद पाकिस्तान बना. लुईस माउंटबेटन भारत के पहले गवर्नर जनरल बने. आजादी से पहले वो वायसराय हुआ करते थे. वहीं, पाकिस्तान के गवर्नर जनरल बने मोहम्मद अली जिन्ना.
Saturday, 16 September 2023
Nipah Virus: Sign,symptoms & Treatment
Hello Friends,
Today we Are Going to tell you What Is Nipah Virus, there symptoms and there Treatment.So Lets go To Talk About Nipah Virus.
What is Nipah virus?
The Nipah virus can cause symptoms ranging from mild respiratory issues to fatal encephalitis, the World Health Organisation (WHO) states. Transmitted from animals like bats or pigs and even from human to human, the virus leaves no room for complacency. Worryingly, no vaccines or specific treatments are available; the primary recourse is supportive care.
Educational facilities in Kerala’s Kozhikode district will be closed until September 24 due to the outbreak of the Nipah virus, according to the district administration. This includes a range of educational institutions, from schools to professional colleges and tuition centres. To keep the learning process undisturbed, online classes will continue throughout this period.
According to the state Health Minister Veena George, the list of individuals who have been in contact with infected persons is swelling. A recent update, as per ANI, has revealed that the list now comprises over a thousand names. More worrying, perhaps, is that of this extensive list, 327 are healthcare workers.
Nipah virus symptoms
For those infected, initial symptoms include fever, headaches, muscle pain, vomiting and sore throat. Advanced stages can manifest as severe respiratory problems, encephalitis, seizures and even coma within 24 to 48 hours, as per WHO.
The time between infection and symptom onset varies from four to 14 days but can extend up to 45 days. While most survivors recover fully from acute encephalitis, around 20% face lingering neurological issues such as seizures and personality changes, according to WHO.
Nipah virus treatment
At present, no specific medications or vaccines exist to treat Nipah virus infection. Despite this, the WHO has flagged Nipah as a disease of priority in their Research and Development Blueprint. For severe respiratory and neurological issues caused by the virus, intensive supportive care is the advised course of treatment.